5 साल से जर्जर पुलिया अब बनेगी नई, 64 लाख की परियोजना को मिली मंजूरी

पचवनिया गांव में नहर पर बनी पुलिया वर्षों से बदहाल
64 लाख की लागत से नए निर्माण को मिली स्वीकृति
12 गांवों की जनता को राहत की उम्मीद
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के पचवनिया गांव में नहर पर बनी पुलिया करीब पांच साल से क्षतिग्रस्त है। 14 मीटर लंबी पुलिया के पिलर व रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गए हैं और मार्ग पर बड़ा गड्ढा बन गया है। इससे पुलिया पर चलने में लोगों में डर की स्थिति है। इसकी जगह नई पुलिया बनाने के लिए 64 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड की ओर से तैयार करीब 64 लाख की योजना को शासन से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विभाग का कहना है कि शीघ्र पुलिया का निर्माण शुरू किया जाएगा।
चकिया-चंदौली संपर्क मार्ग से निकली सड़क पचवनिया होते हुए धनावल तक जाती है। इस पर नहरों के ऊपर कई स्थानों पर पुलिया का निर्माण किया गया है। करीब 10 वर्ष पहले बनी इस सड़क पर पचवनिया गांव में नहर पर पुलिया बनाई गई थी जो पांच साल से क्षतिग्रस्त पड़ी है।
इस पुलिया से करीब 12 गांवों के ग्रामीणों का आवागमन होता है। लेकिन रख-रखाव के अभाव में पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया की रेलिंग कई स्थानों पर टूट गई है और पिलर भी कमजोर हो गए हैं। वहीं पुलिया की सड़क पर बना बड़ा सा गड्ढा दुर्घटना का कारण बना हुआ है। कई लोग इस गड्ढे के कारण गिरकर घायल हो चुके हैं।
पीडब्ल्यूडी निर्माण विभाग के अभियंताओं ने पुलिया का सर्वे किया था। सर्वे रिपोर्ट शासन को प्रेषित की गई थी। विभाग ने पुलिया की मरम्मत के लिए 64 लाख की कार्ययोजना तैयार की थी जिसे मंजूरी मिली है।

साढ़े सात-साढ़े सात मीटर के बनेंगे दो लेन
नई पुलिया पर साढ़े सात-साढ़े सात मीटर के दो लेन बनाए जाएंगे। लेन का निर्माण आरसीसी पद्धति से किया जाएगा। वर्तमान में पुलिया पर बने गड्डे के कारण ट्रक व ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नई पुलिया बनने के बाद बड़े वाहनों का आवागमन शुरू होने से कृषि कार्य में लगे किसानों को काफी सहूलियत होगी।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन कृष्ण कुमार ने बताया कि विभाग के सर्वे में पुलिया की स्थिति कमजोर मिलने पर कार्ययोजना तैयार की गई थी। करीब 64 लाख रुपये की कार्ययोजना को शासन की मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शीघ्र पुराने के स्थान पर नई पुलिया का निर्माण आरंभ करा दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*