जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, 4 ब्लॉकों के 78 विशेष बच्चों को मिले व्हीलचेयर और सहायक उपकरण

चंदौली के चकिया ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार को एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यहाँ 4 ब्लॉकों के 78 दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर, हियरिंग एड और ब्रेल किट जैसे उपकरण देकर उनके जीवन को सुगम बनाने की पहल की गई।

 
 

4 ब्लॉकों के 78 बच्चे हुए लाभान्वित

व्हीलचेयर और हियरिंग एड किट का वितरण

जिला समन्वयक अमिता श्रीवास्तव रहीं मुख्य अतिथि

पठन-पाठन और दिनचर्या होगी अब आसान

आत्मनिर्भरता की दिशा में विभाग का बड़ा कदम

चंदौली जिले में शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एक सराहनीय पहल की गई। चकिया स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 'विशेष आवश्यकता वाले बच्चों' (दिव्यांग) के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान चकिया, शहाबगंज, नौगढ़ और नियामताबाद ब्लॉक से चिन्हित कुल 78 दिव्यांग बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार उपकरण प्रदान किए गए।

जरूरी उपकरणों से सुगम होगा जीवन 
समारोह की मुख्य अतिथि जिला समन्वयक अमिता श्रीवास्तव ने बच्चों को हियरिंग एड किट, व्हीलचेयर, ब्रेल किट और अन्य सहायक उपकरण सौंपे। उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये उपकरण केवल वस्तुएं नहीं हैं, बल्कि ये बच्चों के पठन-पाठन और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने अपील की कि अभिभावक इन उपकरणों का रखरखाव सही ढंग से करें और बच्चों को इनका नियमित उपयोग करना सिखाएं।

आत्मनिर्भर बनाने का साझा प्रयास 
विशिष्ट अतिथि और रिसोर्स पर्सन दिलीप सिंह ने बच्चों को उपकरणों के तकनीकी उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उपकरण पाकर अंशिका और देवेंद्र पांडेय जैसे कई बच्चों के चेहरे खुशी से दमक उठे। इस अवसर पर शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, दिनेश मिश्र, वासुदेव शर्मा, नंदलाल, मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*