जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में संचारी रोग नियंत्रण पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यापक अरविंद कुमार यादव द्वारा बच्चों को संचारी रोग और इससे बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया।
 

छात्र-छात्राओं को दी गयी दस्तक अभियान की जानकारी

संचारी रोगों से बचाव के बताए गए उपाय

चन्दौली जिला के चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव के देखरेख में विद्यालय में संचारी रोग पर केन्द्रित विषय पर विचार-गोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यापक अरविंद कुमार यादव द्वारा बच्चों को संचारी रोग और इससे बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा बच्चों को संचारी रोग से बचाव के लिए साफ-सफाई बनाए रहने की सीख दी गई।

Government Inter College

साथ ही साथ सहायक अध्यापक  बिपिन कुमार सिंह के द्वारा बच्चों को गंदा पानी पीने व गंदगी के कारण होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव के विषय में बताया गया। साथ ही साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य अध्यापकों की उपस्थिति सराहनीय रही। सभी ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान की तारीफ की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*