जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, DM के निर्देश पर उड़न दस्ते की टीम गठित, दो शिफ्ट में करेगी काम

चंदौली जिले के चकिया में विधानसभा चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।
 

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

DM के निर्देश पर उड़न दस्ते की टीम गठित

दो शिफ्ट में करेगी काम 
 

चंदौली जिला के चकिया में विधानसभा चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला अधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर उड़न दस्ते की टीम गठित की गई है जो  दो शिफ्ट में काम करेगी।

 बता दें कि प्रथम शिफ्ट के समय का निर्धारण सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया है। वहीं द्वितीय शिफ्ट की टीम सायं 4 बजे से रात 12 बजे तक काम करेगी। उड़नदस्ता की टीम क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों तथा वाहनों पर कड़ी निगरानी रखेगी। तथा आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। 

District administration alert


 

इसी क्रम में चकिया के वन‌ रेंज अधिकारी इकबाल बहादुर सिंह की टीम ने शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। तथा आने-जाने वाहनों की गहन तलाशी ली। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के अनुपालन कोई भी व्यक्ति को 50 हजार रुपए से अधिक लेकर आने जाने कि पूरी तरह से मनाही है। इससे ऊपर की धनराशि लेकर आने जाने वालों को पूरे रुपए का ब्यौरा देना होगा, वही कोई भी व्यक्ति शराब का वितरण, मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

श्री सिंह ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*