जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में जनपद स्तरीय आर्म रेसलिंग का आयोजन, आर्यन हेल्थ क्लब में चेयरमैन ने किया शुभारंभ

चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित आर्यन हेल्थ क्लब में जनपद स्तरीय आर्म रेसलिंग का ट्रायल किया गया।
 

नगर पंचायत अध्यक्ष तथा भाजपा मंडल ने किया उद्घाटन

अच्छे खिलाड़ियों को राज्य व देश स्तर पर मिलेगा मौका

रेसलिंग कोच नीरज गुप्ता ने दी जानकारी

 

चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित आर्यन हेल्थ क्लब में जनपद स्तरीय आर्म रेसलिंग का ट्रायल किया गया। रेसलिंग का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष बी.पी यादव ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र से अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।

 District level arm wrestling organizedx

इस दौरान रेसलिंग कोच नीरज गुप्ता ने बताया जिला ट्रायल में सेलेक्ट होने के बाद आर्म रेसलिंग के खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए लखनऊ नेहरू युवा केंद्र में खेलेंगे व स्टेट में सेलेक्ट होने के बाद लुधियाना पंजाब में अंतरराष्ट्रीय आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। 

 District level arm wrestling organizedx

अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा खेल से न केवल शरीर बनता है बल्कि मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है। कहा कि खेल में हार जीत का कोई महत्व नहीं होता बल्कि खेलों में सौहार्द का समावेश होना चाहिए कहा यह खेल हमारी पुरातन परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ खेल है। जिससे जुड़कर युवा अपना शारीरिक विकास कर सकते हैं।

 District level arm wrestling organizedx

इस दौरान अध्यक्ष वीपी यादव, सचिव शरद प्रताप राव, कोच नीरज गुप्ता, एयरफोर्स में कार्यरत रणजीत जायसवाल, सीआरपीएफ मिथिलेश, शिवम ,समीर, राघवेंद्र सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*