जिला जज ने किया चकिया न्यायालय परिसर का दौरा, सीजेएम भी रहे मौजूद
चंदौली जिले के चकिया तहसील परिसर स्थित सिविल जज जूनियर डिवीजन का जिला जज रविंद्र सिहं और सीजेएम दीपक मिश्रा ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। न्यायालय पहुंचे जिला जज का बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण दास यादव ने बुके भेंट कर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय पहुंचे जिला जज रविंद्र सिंह ने वाह्य न्यायालय के दोनों कार्यालयों का निरीक्षण किया। जहां अभिलेखों को दुरुस्त करने के साथ ही ठीक ढंग से उनका रखरखाव करने के सख्त आदेश दिए। चेताया कार्यालय की गोपनीयता किसी भी तरह से भंग नहीं होनी चाहिए। जिला जज ने लॉकअप रूम, कोर्ट रुम, पुराना न्यायालय परिसर का भी स्थलीय अवलोकन किया।
जहां बार संघ अध्यक्ष ने अधिवक्ता और वादकारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने और पुराने न्यायालय परिसर में इंटरलॉकिंग कराने की बात कही जिस पर जिला जज ने जल्द ही समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया। न्यायालय के निरीक्षण के उपरांत जिला जज सहित सीजेएम नगर के प्राचीन काली मंदिर पहुंचे जहां दर्शन पूजन करने के बाद राजदरी देवदरी पर्यटक स्थल के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान सिविल जज (जूनियर डिवीजन) / जेएम मजिस्ट्रेट कुंवर जितेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री लाल प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू नाथ सिंह, प्रदीप नारायण सिंह, शमशेर सिंह, लालजी सिंह, अमोघ नारायण सिंह, अशोक कुमार पटेल, केशव प्रसाद, ओंकारनाथ सिंह, लाल चन्द रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*