DJ वाहन पलटने से चालक की मौत, एक साथी गंभीर रूप से घायल

डीजे पलटने से उससे दबकर चालक हरिहर बिंद की मौत
एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल
चकिया जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र के चकिया इलिया मार्ग पर खरौझा पुल के समीप एक वाहन को पास देते वक्त डीजे वाहन पलट गई। जिससे चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए और घायलों को इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चालक हरिहर बिंद को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताते चलें कि डीजे वाहन बिहार प्रांत के कैमूर जिला के चांद थाना अंतर्गत शिवरामपुर के पौरा गांव से खास ग्राम के भागलपुर में गिरजा बनवासी की लड़की की शादी में जा रहा था। खरौझा गांव के पुल के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे दूसरे वाहन को पास देने के चक्कर में ब्रेक मारते ही डीजे पलट गया। जिससे उस पर सवार चालक हरिहर बिंद 20 वर्ष तथा अखिलेश 25 वर्ष डीजे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से वाहन को हटवाकर घायलों को तत्काल इलाज हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने चालक रोहित बिंद को मृत घोषित कर दिया। वही अखिलेश की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मृत चालक कैमूर जिला के चैनपुर थाना अंतर्गत उजारी डरवां गांव निवासी रोहित बिंद का पुत्र हरिहर बिंद था। जिनके परिजनों को सूचना दिए जाने के साथ ही शव को जिला संयुक्त अस्पताल के मर्चरी में रखवा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*