DM निखिल टी फुंडे ने गड़ई नदी पर पुल सहित कई कार्यों का किया औचक निरीक्षण
अमृत सरोवर तथा दो विद्यालयों का भी किया औचक निरीक्षण
सभी जगहों पर मिली कई खामियां
संबंधित लोगों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बुधवार को चकिया विकासखंड के अमरा दक्षिणी गांव स्थित गडई नदी पर बर्षो से निर्माणाधीन पूल का कार्य बीच में रुकने पर औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा डीएम ने लाठियां गांव के अमृत सरोवर, हेतिमपुर के आश्रम पद्धति विद्यालय, मुरारपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी आवश्यक निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा हमारा दक्षिणी गांव स्थित गडई नदी पर निर्मित पुल का कार्य निर्माण कर अरसे पूर्व से आरंभ है। लेकिन बीच में कार्य रुक जाने के कारण आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। जिसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने पुल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य रुकने पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार से जानकारी ली और पूल निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर कर जल्द से निर्माण कार्य फिर से शुरू कराई जाने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम सीधे लटिया गांव पहुंचे जहां शासन के निर्देश पर गांव में बनाए जा रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण कर खंड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं डीएम ने ग्राम प्रधान तथा सीधे ग्रामीणों से शुरू होकर गांव के विकास के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी हेतिमपुर स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय पहुंचकर वहां का विधिवत निरीक्षण किया। डीएम ने किचन, क्लासरूम, स्टोर रूम का निरीक्षण के अलावा बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की बाबत प्रधानाचार्य से जानकारी ली। इसके साथ ही विद्यालय में बने नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वापस लौटते वक्त डीएम ने मुरारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर निर्माणाधीन भवन को देखा। इसी बीच जिलाधिकारी की नजर विद्यालय के अर्ध निर्माणाधीन कमरों की दीवारों के ईटों पर पड़े दोनों कमरों के ईंटों के कलर अलग-अलग होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और कार्यदाई संस्था को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। कहा कि मानक के अनुसार काम होना चाहिए कार्य को समयावधि के अंदर हर हाल में पूरा करना होगा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसके श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी विकास सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल, एडीओ पंचायत एनडी तिवारी, जूनियर इंजीनियर हर्ष सिंह, खेमिका सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*