जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM साहब ने गुंडे को किया जिला बदर, जानिए क्या है आदेश

अपराधियों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर तत्व के विरुद्ध चन्दौली पुलिस का लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आज जिला मजिस्ट्रेट चन्दौली द्वारा शातिर अभियुक्त को जिलाबदर किया गया है ।
 
 

DM चंदौली की बड़ी कार्रवाई

गुंडा अनिल कुमार को किया जिला बदर

6 महीने के लिए जारी हुआ आदेश

चंदौली जिले में अपराधियों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर तत्व के विरुद्ध चन्दौली पुलिस का लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आज जिला मजिस्ट्रेट चन्दौली द्वारा शातिर अभियुक्त को जिलाबदर किया गया है ।
 

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में कानुन एंव शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्र्वाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक इलिया द्वारा शातिर अपराधी अनिल कुमार उर्फ बनारसी दास पुत्र स्वर्गीय मुरारी दास निवासी ग्राम इलिया थाना इलिया जनपद चन्दौली के विरुद्ध धारा 3(1) गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अन्तर्गत जिलाबदर की कार्र्वाईं की गई है ।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर अपराधी शातिर अपराधी अनिल कुमार को अगामी 06 माह की अवधि तक के लिए जनपद चन्दौली की सीमाओं को छोड़कर बाहर जाने का आदेश पारित किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*