चकिया में डीएम का औचक निरीक्षण, कस्तूरबा स्कूल की निर्माण गुणवत्ता पर जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री के निर्देश पर चंदौली डीएम का औचक दौरा
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में निरीक्षण के दौरान मिली कई खामियां
निर्माणाधीन भवन की घटिया गुणवत्ता पर डीएम ने जताई सख्त नाराजगी
कार्यदायी संस्था को जारी हुआ नोटिस
अधिकारियों को लगाई फटकार
चंदौली जिले के चकिया में शिक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के तहत बृहस्पतिवार की शाम चंदौली के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग चकिया तहसील क्षेत्र के मुरारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व हेतिमपुर ग्राम पंचायत के जागेश्वरनाथ धाम स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण राजकीय सर्वोदय आश्रम पद्धति विद्यालय का औचक दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों विद्यालयों में बच्चों से विद्यालयों में मिलने वाली व्यवस्थाओं के जायजा लिया।

आपको बता दें कि मुरारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन भवन की निर्माण में गुणवत्ता ठीक नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताई और कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी करते हुए बीएसए और जिला समन्वय बालिका शिक्षा को निरीक्षण न करने पर फटकार लगाई ।

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग पहले मुरारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दमक पड़े। विद्यालय में पहुंचते ही प्रबंधन से जुड़े लोगों में घबड़ा हट जैसा माहौल हो गया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान छात्राओं से संवाद कर उनसे विद्यालय में सरकार की योजनाओं में विकास के दौरान मिल रही सुविधाओं के बाबत पूछताछ की जिलाधिकारी ने विद्यालय के शिक्षा कक्ष लाइब्रेरी भोजन के मीनू का भी अवलोकन किया। उन्होंने शौचालयों की स्थिति भी देखी और साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय परिसर में कक्षा 9 और 10 की छात्राओं के लिए बन रहे भवन का अवलोकन किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को खराब देखकर नाराजगी जताते हुए बीएसए जिला समन्वय बालिका शिक्षा को निरीक्षण न करने पर फटकार लगाई और कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल को नोटिस जारी किया। उसके बाद हेतिमपुर के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय पहुंच गए। जिलाधिकारी ने बच्चों के कक्षा कक्ष लाइब्रेरी प्रयोगशाला और क्रिडा मैदान और छात्रावास का भ्रमण कर निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने छात्रों से बात कर उनके प्रवास व शिक्षा खानपान के दौरान हो रही असुविधाओं की जानकारी ली । जिस पर बच्चों ने उन्हें जानकारी दी, उन्होंने शिक्षकों के रहने हेतु बनने वाले आवास का भी निरीक्षण किया और इसे अति शीघ्र विद्यालय को सौंपने को कहा।

इस निरीक्षण के दौरान चकिया उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र बीएसए सचीन कुमार जिला समन्वय बालिका शिक्षा अनीता श्रीवास्तव समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार प्रिंसिपल वीर सिंह मौजूद रहे।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






