जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम ईशा दुहन के साथ इलिया थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल

 डीएम ने थाना के मेष का निरीक्षण करने के अलावा अपराध, त्यौहार, उपस्थिति पंजिका, न्यायालय रजिस्टर, सम्मन रजिस्टर का भी बारीकी पूर्वक निरीक्षण किया।
 

डीएम-एपी ने किया इलिया थाने का औचक निरीक्षण

डीएम ने निर्माणाधीन महिला बैरक का देखा हाल

विवेचना कक्ष को 26 जनवरी के पहले पूरा करने का फरमान


 चंदौली की जिलाधिकारी ईशा दुहन बुधवार की शाम मेगा चौपाल से वापस लौटने के बाद सीधे इलिया थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंच गयी। जहां उन्होंने निर्माणाधीन महिला बैरक तथा विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया। निर्माण में विलंब को देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई तथा कार्यदाई संस्था को 26 जनवरी तक निर्माण कार्य को हर हाल में पूरा किए जाने का निर्देश दिया।

dm sp inspection

   डीएम ने थाना के मेष का निरीक्षण करने के अलावा अपराध, त्यौहार, उपस्थिति पंजिका, न्यायालय रजिस्टर, सम्मन रजिस्टर का भी बारीकी पूर्वक निरीक्षण किया। तथा थाना पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनने तथा उसके निस्तारण में पूरी पारदर्शिता वर्तने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। ताकि समाधान दिवस में आने वाले सभी फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने पर कार्य करने की जिम्मेदारी सीओ तथा थानाध्यक्ष की होगी। जिससे जन समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द हो सके।

dm sp inspection 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक अखिलेश सोनकर सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

dm sp inspection
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*