गैर-हाजिर फर्मासिस्ट पर कार्यवाही करना डॉक्टर को पड़ा महंगा, फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

कटवामाफी स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के दौरान फर्मासिस्ट था गायब
रजिस्टर में किया गया था गैरहाजिर
कार्रवाई करके दर्ज कर दी गयी थीं छुट्टियां
फर्मासिस्ट ने चिकित्सक को मोबाइल पर दी गाली
साथ में दी जान से मारने की धमकी
चिकित्सक ने फर्मासिस्ट के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
चंदौली जिले के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर निलेश मालवीय को अनुपस्थित फर्मासिस्ट अखिलेश पाण्डेय के खिलाफ कार्यवाही करना भारी पड़ गया। अपने खिलाफ कार्यवाही से नाराज़ फर्मासिस्ट ने चिकित्सक को फोन पर गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली है। वहीं धमकी से डर कर चिकित्सक डॉक्टर निलेश मालवीय ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है औप उसके साथ ही साथ शहाबगंज थाने पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर निलेश मालवीय 16 मई की सुबह 10:09 बजे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटवामाफी पहुंचे थे तो वहां पर नियुक्त फर्मासिस्ट अखिलेश पाण्डेय अनुपस्थित पाए गए थे। लेकिन उपस्थिति पंजिका रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज थी।

बताते चलें कि बिना सूचना व मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश लिए रजिस्टर पर फर्मासिस्ट ने 13,14 और 15 मई का सीएल दर्ज कर दिया था, जो कि नियम विरूद्ध था। इसके बाद डॉ. निलेश मालवीय ने इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए विभागीय अधिकारियों को सूचित किया था। जैसे ही कार्यवाही की जानकारी फर्मासिस्ट को मिली तो उसी दिन चिकित्सक के मोबाइल पर फोन कर गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। धमकी से डर कर डॉक्टर निलेश मालवीय ने प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। साथ ही शहाबगंज थाने पर लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। शहाबगंज पुलिस ने मामले में 352 बीएनएस, 351(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग बताया कि चिकित्सक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर अगली कार्यवाही की जायेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*