जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुत्ते के काटने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी और डंडे निकल आए। जिससे मामला मारपीट में बदल गया। 
 

दुकानदार के पालतू कुत्ते ने हमला बोला

चकिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में मारपीट

 दोनों पक्ष के 8 लोग हुए घायल


चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में पास के ही एक गुमती नुमा दुकान पर टॉफी बिस्कुट लेने गई सोनू की 4 वर्षीय पुत्री के ऊपर दुकानदार के पालतू कुत्ते ने हमला बोल दिया। जिससे बालिका जमीन पर गिर गई और उसके हाथ में चोटें आ गयी।

बताते चलें कि जमीन पर गिरने से बच्चे के हाथ में आई चोटों को देखकर परिवार के लोगों ने कुत्ता काटने की बात समझ कर मौके पर पहुंच गए और शुभम, विश्वास, नीरज तू तू मैं मैं करने लगे। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी और डंडे निकल आए। जिससे मामला मारपीट में बदल गया। 

बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से चले लाठी-डंडे में एक पक्ष के शुभम (16 वर्ष), विश्वास (18 वर्ष), नीरज (20 वर्ष) तथा दूसरे पक्ष के गणेश (60 वर्ष), केवली देवी (55 वर्ष), सोनू (28 वर्ष), अनिल (19 वर्ष), मनोज (20 वर्ष) सहित कुल 8 लोग घायल हुए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*