संचारी रोग नियंत्रण के लिए डोर टू डोर चलेगा अभियान, नालियों की होगी साफ सफाई
स्तरीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु बैठक
बरसात होने के बाद मौसमी बीमारियों में होती है बढ़ोतरी
साफ-सफाई पर ध्यान दें ग्राम प्रधान
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड सभागार में बुधवार को ब्लाक स्तरीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा,पंचायत विभाग व बाल विकास परियोजना के कर्मचारियों ने भाग लिया।
बीडीओ दिनेश सिंह ने बताया कि शासन के मंशा के अनुसार 1 जुलाई से 31जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा, जिसमें सभी विभाग के लोगों को ग्रामीणों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करना है। जिससे गांव को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाएं रखने में मदद मिल सके। जब गांव स्वच्छ रहेगा तो बीमारियां नहीं फैलेगी। क्योंकि बरसात के समय सबसे ज्यादा संक्रमण गन्दे पानी के जल जमाव व दूषित पानी पीने से होता है।
सभी ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी गांव में नियुक्त सफाई कर्मी के माध्यम से गांव की नालियों को साफ करायें। हैण्डपम्प के पास गन्दा पानी जमा न होने पाये। साथ ही विद्यालय परिसर में जल जमाव न हो पाये। सभी लोगों के सहयोग से ही सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाया जा सकेगा।
इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ,एडीओ पंचायत अरविंद कुमार,एडीओ कोआपरेटिव सुनील पाल, सुपरवाइजर गीता तिवारी , सचिव मुरली श्याम, राजेन्द्र भारती, राम दुलार, राम प्रकाश राम, मुन्ना भास्कर, नन्द कुमार, रामप्रकाश यादव, राजकुमार पाल सहित सफाई कर्मी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*