जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एनआरसी सेंटर के निर्माण में लायें तेजी, जानिए डीपीआरओ साहब किस पर हुए नाराज

विकास खण्ड के 32 गांवों के कूड़ाघर का निर्माण पिछले वर्ष हो गया है। वहीं अवशेष 40 ग्राम पंचायतों में कूड़ा घर का निर्माण  कार्य प्रारंभ नही होने पर नाराजगी व्यक्त किया।
 

जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने ली मीटिंग

ग्रामपंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा

इन गांवों के काम पर नाराज हो गए डीपीआरओ साहब

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय में गुरुवार को जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने  ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक लिया। बैठक में गांवों को  स्वच्छता सम्बन्धित कार्यो, ग्रामपंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा किया।

जिला पंचायत अधिकारी ने  गांव में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, गांव में बने कुड़ा घर निर्माण की जानकारी ली । विकास खण्ड के 32 गांवों के कूड़ाघर का निर्माण पिछले वर्ष हो गया है। वहीं अवशेष 40 ग्राम पंचायतों में कूड़ा घर का निर्माण  कार्य प्रारंभ नही होने पर नाराजगी व्यक्त किया। वहीं जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

भटरौल गांव में कामन सर्विस सेन्टर ,राममाड़ो  में लर्निंग सेन्टर, भुड़कुड़ा में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर सम्बंधित सचिव को फटकार लगाई।अमरसीपुर में जमीन न मिलने से पंचायत भवन का निर्माण नहीं होने पर राजस्व विभाग से बात करने की बात कही। जबकि बरियारपुर में भूमि विवाद के कारण पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 9 ग्राम पंचायत खोजापुर, एकौना, सिंघरौल, मूसाखाड़, शहाबगंज, इलिया, सेमरा व तियरी की पत्रावली का सत्यापन कर सचिवों को पत्रावली जमा करने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, साहब सिंह, राम दुलार, मुरली श्याम, राजेन्द्र भारती, राम प्रकाश, राजेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*