जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चुनावी सीजन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़

इलिया थाना अंतर्गत खखडा गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को गुरुवार की रात अवांछनीय तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा का मरम्मत शुरू कराकर मामला शांत कराया।
 

अवांछनीय तत्वों ने फिर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश

डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के दाहिने हाथ के अंगूठा को तोड़ा

पुलिस ने तत्काल शुरू की कार्रवाई

 मरम्मत शुरू करवाकर मामला कराया शांत

 

चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत खखडा गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को गुरुवार की रात अवांछनीय तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा का मरम्मत शुरू कराकर मामला शांत कराया।

 बताते चलें कि इलिया थाना क्षेत्र के बेन-धरौली मार्ग पर खखड़ा गांव के समीप डॉ भीमराव अंबेडकर का प्रतिमा स्थापित किया गया है। माना जा रहा है कि रात के दौरान किसी अवांछनीय तत्व ने प्रतिमा के दाहिने हाथ की मुट्ठी बंधी अंगुली को पत्थर से वार करके क्षतिग्रस्त कर दिया है। रोज की भांति सुबह के वक्त गांव के रिटायर्ड शिक्षक मुन्नीलाल प्रतिमा के समक्ष पहुंचे थे कि प्रतिमा के दाहिने हाथ की क्षतिग्रस्त अंगुली की तरफ उनका नजर पड़ा, दाहिने हाथ का अंगूठा टूटा हुआ था। वहीं बंद मुट्ठी की अंगुली क्षतिग्रस्त थी, जिस पर वह तत्काल इसकी सूचना इलिया पुलिस को दी गयी।

dr br amedkar idol broken


डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मौका मुआइना करने के बाद क्षतिग्रस्त प्रतिमा की तत्काल मरम्मत करने की बात कहकर मामले को शांत करा दिया।

dr br amedkar idol broken

  प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि अंबेडकर जी की प्रतिमा की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*