चकिया के गढ़वा सेमरौर गांव में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़

चकिया कोतवाली अंतर्गत गढ़वा सेमरौर गांव में तोड़ी मूर्ति
भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़
SDM ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा का कराया मरम्मत
जल्द ही नई प्रतिमा लगाने का दिया आश्वासन
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत गढ़वा सेमरौर गांव में रविवार की रात अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार की सुबह क्षतिग्रस्त प्रतिमा का वीडियो वायरल होते ही दलित समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया और वे हो हल्ला मचाने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद और पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां ग्रामीणों से वार्ता कर किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया।
बताते चलें कि सोमवार की सुबह गढ़वा सेमरौर गांव में कई वर्षों से स्थापित अंबेडकर की प्रतिमा को बीती रात अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद प्रतिमा स्थल के पास दलित समुदाय के लोगों ने पहुंचकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया था। ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह द्वारा ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। और नई दूसरी प्रतिमा लगवाने की मांग पर अड़े रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ,पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, कोतवाल मुकेश कुमार और खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह यादव पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। जहां हो हल्ला मचा रहे ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह शांत कराया।

उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों के कहने पर फिलहाल क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करा दी जा रही है। और जल्द ही नई दूसरी प्रतिमा लगवा दी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*