जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होली सनातनी परंपरा के साथ मनाएं, रखें सम्मान के साथ साथ पर्यावरण का ध्यान

 उन्होंने युवाओं एवं आम नागरिकों का से अपील करते हुए कहा है कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है इस पर कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। तथा किसी भी तरह के जनधन को हानि पहुंचे।
 

होली आपसी सामंजस्य एवं भाईचारे के साथ मनाएं

रंगों की होली के दौरान न करें अभद्रता

होलिका के लिए न काटें पेड़

होली आपसी सामंजस्य एवं भाईचारा के बीच मनाने का पर्व है। पर्व को हंसी खुशी के बीच मनाने के लिए पूरी तरह से सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने का ख्याल रखना होगा। होलिका दहन से लेकर रंगों की होली तक किसी भी प्रकार की अभद्रता से बचकर कार्य करके इस होली के पावन पर्व की सार्थकता को प्रदर्शित करना होगा।  यह बातें राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह ने रविवार को सैदूपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह ने कहा कि होलिका को लगाए जाने में वृक्षों की टहनियों को काटना गंभीर अपराध है। जो वृक्ष हमें जीवन देते हैं उनको काटने का किसी को अधिकार नहीं है। वृक्ष की टहनियों को काटने से पर्यावरण प्रदूषण को गंभीर खतरा होने का अंदेशा गहराने लगा है।

 उन्होंने युवाओं एवं आम नागरिकों का से अपील करते हुए कहा है कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है इस पर कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। तथा किसी भी तरह के जनधन को हानि पहुंचे। उन्होंने सैदूपुर में किसी व्यक्ति विशेष द्वारा सैकड़ों वर्ष पुराने होलिका स्थल पर भवन निर्माण कराए जाने के कारण होलिका स्थापित ना होने पर भी गहरा रोष जताया। कहा कि होलिका की परंपरा सनातनी परंपरा है इस परंपरा को रोकने या उसके साथ छेड़छाड़ करने वाला अपराध की श्रेणी में माना जाएगा।

उन्होंने ऐसे लोगों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई का मांग किया है। ताकि जनहित की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचाया जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*