पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने का काम करता है भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन - डॉ परशुराम सिंह

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के बैनर तले विचार गोष्ठी का आयोजन
मानव के मौलिक अधिकारों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
महिलाओं पर हो रहे जुल्म तथा अत्याचार को रोकने पर की गई चर्चा
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सीहर गांव में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के बैनर तले विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मानव के मौलिक अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
आपको बता दें कि संगठन के राष्ट्रीय सचिव वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह ने कहा कि भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन का गठन आम जन में अमन, चैन और खुशहाली के लिए किया गया है। जब पीड़ित व्यक्ति न्याय पाने के लिए दर-दर के ठोकरे खाकर थक गया हो और उसकी फरियाद के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला हो ऐसे वक्त पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन उसे न्याय दिलाने का कार्य करता हैं।

बताते चलें कि संगठन सचिव आयुष पाठक ने कहा कि भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन का उद्देश्य जुर्म, अन्याय एवं भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए संघर्ष करना है। साथ ही शासन प्रशासन का सहयोग करके पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना है।
बता दें कि कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ गीता शुक्ला ने कहा कि मानवाधिकार संगठन द्वारा महिलाओं पर हो रहे जुल्म तथा अत्याचार को रोकने की दिशा में जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। कन्या भ्रूण ह्त्या रोकना, बाल विवाह तथा महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाना महिलाओं को सशक्तिकरण के उद्देश्य से योजनाओं को संचालित करने में प्रमुख भूमिका निभाने का जो कार्य किया जा रहा है उससे समाज में फैल रही अराजकता को दूर करने में काफी हद तक सफलता मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट जनों को चंदन और रुद्राक्ष के लगभग 50 वृक्षों का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन सचिव रवि प्रकाश सिंह, जिला प्रभारी मिथिलेश कुमार पांडेय, डॉ निशांत सिंह, डॉ नितेश मालवीय,प्रेम गिरी नागा, शैलेंद्र कुमार यादव,रामभजन पांडेय, मनोज कुमार मिश्रा, अशोक कुमार, अरुण कुमार पाठक, सुनील कुमार भारती, चंद्रिका यादव, अजीत कुमार, संजय रस्तोगी, विनोद कुमार मिश्रा, नरेंद्र कुमार भारती सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ परशुराम सिंह ने संचालन के सी श्रीवास्तव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*