डॉ. रजनीश सिंह निर्विरोध बने HMAI के प्रदेश संयुक्त सचिव, चिकित्सा जगत में खुशी की लहर
शहाबगंज पीएचसी के चिकित्सक को मिली बड़ी जिम्मेदारी
कानपुर में आयोजित था HMAI का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन
सत्र 2025-26 के लिए हुआ कार्यकारिणी चुनाव
सर्वम्मति से निर्विरोध चुने गए डॉ. रजनीश सिंह
चंदौली जिले के शहाबगंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज पर तैनात चिकित्सक डॉ. रजनीश सिंह को होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश शाखा का प्रदेश संयुक्त सचिव निर्विरोध रूप से चुने जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। स्वास्थ्यकर्मियों, सहयोगियों और स्थानीय नागरिकों ने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाइयाँ दी हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में कानपुर में आयोजित एचएमएआई के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में सत्र 2025-26 के लिए कार्यकारिणी चुनाव आयोजित हुआ। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया। बैठक में सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से डॉ. रजनीश सिंह को प्रदेश संयुक्त सचिव के पद पर निर्विरोध चुना गया।
डॉ. रजनीश सिंह की अब तक की कार्यशैली, संगठन के प्रति समर्पण और चिकित्सा क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें निर्देश दिया कि वे संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने और चिकित्सकों की समस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय रूप से कार्य करें।

इस मौके पर डॉ. रजनीश सिंह ने कहा, "संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निभाऊंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को और अधिक जनहितकारी बनाया जाए और संगठन को प्रदेश स्तर पर सशक्त रूप में प्रस्तुत किया जा सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






