जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉ लोहिया शिक्षण संस्थान अमांव का वार्षिकोत्सव, छात्र- छात्राओं को मिले मेडल व प्रशस्ति पत्र

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने फ़ीता काटकर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं।
 

डॉ राममनोहर लोहिया शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव

टॉपर छात्र- छात्राओं को दिए गए मेडल व प्रशस्ति पत्र

पूर्व विधायक जितेन्द्र ने बढ़ाया छात्र-छात्राओं का हौसला

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अमांव गाँव स्थित डॉ राममनोहर लोहिया शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिक उत्सव के दौरान देश भक्ति गीत, संगीत, नाटक, एकांकी सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

Dr Ram Manohar

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने फ़ीता काटकर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से शिक्षा ग्रहण करके लक्ष्य निर्धारित करके जीवन की ऊंचाइयों की बुलंदियों को छूने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का आधार है। उन्होंने कहा कि हर तबके के बच्चों को शिक्षित करके ही विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो सकती है।

Dr Ram Manohar

इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य रामप्रकाश यादव, दशरथ यादव, प्रबन्धक नंदलाल यादव, प्रभुनारायण यादव, महमूद आलम, सुरेन्द्र चौहान, जमील अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चाखन यादव, राजेश यादव, कालिका प्रसाद, बबिता, ज्योति, प्रभाकेश्वर, लालबहादुर, चुल्हन, रामा शर्मा, अजित यादव, चकिया सदर मुश्ताक आदि उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*