जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

10 दिन से जली जल निगम के पानी टंकी की मोटर, पेयजल के लिए ग्रामीण परेशान

बताया जा रहा है कि सेमरा गांव स्थित जल निगम की पानी टंकी से सेमरा, शहाबगंज, अरारी गांव के लगभग तीन सौ कनेक्शनधारियों को पानी की आपूर्ति की जाती है, जिसके सहारे उनके परिवार का जीवन यापन होता है।
 

जिले में चल रहा जल जीवन मिशन

10 दिन में नहीं बदली जा रही जली हुयी मोटर

 जानिए पेयजल विभाग की दयनीय स्थिति 

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री की हर घर नल की योजना पर काम चल रहा है। करोड़ों रुपए खर्च भी हो चुके हैं, लेकिन जल जीवन मिशन को सफलता पूर्वक चलाने के लिए अफसर अभी भी संवेदनहीन बने हुए हैं। जिले के शहाबगंज ब्लॉक के सेमरा गांव स्थित जल निगम की पानी टंकी की मोटर जल जाने के कारण दस दिन से पानी की आपूर्ति अवरुद्ध हो गयी है, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए समस्या उठानी पड़ रही है। इसको लेकर संबंधिक विभाग के अफसर उदासीन हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Drinking Water Crisis

बताया जा रहा है कि सेमरा गांव स्थित जल निगम की पानी टंकी से सेमरा, शहाबगंज, अरारी गांव के लगभग तीन सौ कनेक्शनधारियों को पानी की आपूर्ति की जाती है, जिसके सहारे उनके परिवार का जीवन यापन होता है। लेकिन दस दिन पूर्व पानी टंकी का मोटर जल गयी थी। इससे इन इलाकों में पीने के पानी के लिए लोग परेशान हैं। 

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित लोगों की लेकिन वह केवल बहाने बना रहे हैं। अब गांव के लोगों ने उच्चाधिकारियों से मामले में संज्ञान लेने की बात कही है।  गांव के गोपाल मोदनवाल, झब्बू सोनकर, सुरेश, राजेश, मिथिलेश ने कहा कि पानी के लिए काफी समस्या उठानी पड़ रही है। लोग दूसरे के घरों से पानी लेकर अपना काम चला रहे हैं। लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। जल निगम विभाग पूरी तरह से बेफिक्र है। गांव के लोगों ने कहा  कि अगर जल्द ही मोटर नहीं बदली जाती है तो उपभोक्ता धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे। 

पानी टंकी के संचालक राकेश गुप्ता ने बताया कि देर शाम तक जली हुई मोटर को बदल देने की कोशिश की जायेगी। विभाग की कोशिश है कि गुरुवार को पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*