प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा सम्मानित

सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा नेहा का सम्मान
प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत इलिया कस्बा के दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन अभियान के तहत प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम गुरुवारको आयोजित किया गया। जिसमें सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राज्य तंबाकू प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित नशा उन्मूलन विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक की कुल 120 छात्राओं ने भाग लिया। आयोजन समिति ने तंबाकू के प्रयोग से मानव स्वास्थ्य पर होने वाले हानि, उससे उत्पन्न होने वाले रोग सहित विभिन्न प्रश्न पूछे गये। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाली कक्षा 11 की छात्रा नेहा कुमारी को डॉ एके श्रीवास्तव एवं कॉलेज की शिक्षिका निरुपमा केशरी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ अमित जायसवाल, डॉ दीपक कुमार चक्रवर्ती, रंजन, आकांक्षा सहित कॉलेज के चंद्रशेखर शर्मा, निरुपमा केशरी, नारद राय सहित सभी शिक्षिकाएं एवं शिक्षक तथा छात्राएं उपस्थित रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*