कूड़ा निस्तारण घर से गंदगी फैलने का खतरा, खाली कराये जाने की उठ रही है मांग
आखिर कब होगा कूड़ा का निस्तारण
कूड़े से भरा है कूड़ा निस्तारण घर
आसपास से आने जाने वाले लोग रोज होते हैं परेशान
चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बरहुआ ग्राम पंचायत का कूड़ा घर कचरा से लबालब भरा हुआ है। जिसे खाली न किये जाने से गंदगी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद पंचायत विभाग द्वारा इसे खाली कराए जाने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत बरहुआ को पहले ही ओपीएफ ग्राम घोषित किया जा चुका है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए गांव में कूड़ा निस्तारण घर का निर्माण किया गया है। जहां से इकट्ठा कूड़ा कचरा को बाहर फेंकने की व्यवस्था की गई है। लेकिन महीनों बीत जा रहे हैं कूड़ा घर में भरा कचरा को खाली करने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। जिससे गांव में गंदगी फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
वहीं कूड़ा निस्तारण घर के रास्ते से गुजरने वाले लोग उठती बदबू से इन दिनों काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
आईपीएफ नेता अजय राय ने इस मामले को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह का कहना है कि कूड़ा को खाली कराए जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। शीघ्र ही सफाई कर्मियों का रोस्टर लगाकर कूड़ा को खाली कराया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*