जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ई लाइब्रेरी से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगी सहूलियत, छात्रों में कंपटीशन की भावना होगी विकसित

ई लाइब्रेरी छात्रों के लिए सस्ता विकल्प भी है। ई लाइब्रेरी के डायरेक्टर पप्पू यादव ने बताया कि यहां एक साथ दर्जनों छात्र ई लाइब्रेरी में स्विफ्ट वाइज पढ़ सकते हैं।
 
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बरहुआ गांव में सोमवार को ई लाइब्रेरी का उद्घाटन पूर्व प्रमुख बच्चन सिंह ने फीता काटकर किया।

 इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में छात्रों में कंपटीशन की भावना जागृत करने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए डिजिटल लाइब्रेरी एक बेहतरीन पहल है। और यह छात्रों के लिए काफी लाभकारी होगा।उन्होंने कहा कि अब यहाँ के छात्र भी किताबों की दुनिया में डिजिटल हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह लाइब्रेरी शिक्षकों की कमी जैसी समस्याओं की भी भरपाई करेगी।

E library

ई लाइब्रेरी छात्रों के लिए सस्ता विकल्प भी है। ई लाइब्रेरी के डायरेक्टर पप्पू यादव ने बताया कि यहां एक साथ दर्जनों छात्र ई लाइब्रेरी में स्विफ्ट वाइज पढ़ सकते हैं।इस दौरान मुख्य रूप से अभिषेक मिश्रा, शिवपूजन सिंह, अवनीश द्विवेदी, क्षमा शंकर मिश्रा,पप्पू यादव, आशीष पांडेय सहित दर्जनों दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*