परिषदीय विद्यालय शहाबगंज के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण, इन जगहों का बच्चे करेंगे भ्रमण

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत भ्रमण
विकास खंड शहाबगंज के बच्चों को मिला मौका
शैक्षिक भ्रमण पर बनारस की खास जगहों का भ्रमण
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विकास खंड शहाबगंज के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय लालमणि कन्नौजिया एवं खंड शिक्षा अधिकारी शहाबगंज अजय कुमार ने संयुक्त रूप से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों के 100 बच्चों को वाराणसी भेजा जा रहा है। ये बच्चे विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में चयनित हुए थे। सभी को वाराणसी भ्रमण के लिए ले जाया जा रहा है। बच्चों को बनारस रेल इंजन कारखाना, भारत हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित भारत कला भवन व पराले जी फैक्ट्री का भ्रमण कराया जायेगा।

खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि शासन कि मंशा के अनुसार बच्चों को अनुभव आधारित शिक्षा प्रदान करने हेतु शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है, जिससे बच्चों के अंदर जिज्ञासा का भाव उत्पन्न हो। साथ ही साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान का विकास हो।
इस अवसर पर भूपेंद्र यादव, विमला कुमारी, उषा सिंह, पियूष कांत पाण्डेय, आदर्श यादव, धर्मेन्द्र कुमार,यादवेन्द्र रावत, अजय गौतम, विभूति नारायण, आशुतोष त्रिपाठी,अमित सेठ, केशरी नन्दन जायसवाल, भूपेंद्र सिंह,विवेकानंद त्रिपाठी ,रंजीत गुप्ता,मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*