जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया सरकारी समिति पर एक वृक्ष मां के नाम पर लगाकर पर्यावरण को बचाए रखने का दिया गया संदेश

कृभको के सेल्स प्रतिनिधि रमेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि वृक्ष ही जीवन के आधार हैं। वृक्ष से जल और जीवन है। धरती पर जितना अधिक वृक्ष रहेंगे जीवन उतना ही सुरक्षित रहेगा।
 

 इलिया सहकारी समिति के प्रांगण में पौधारोपण

कृभको भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड की ओर से पहल

एक पेड़ मां के नाम दिया संदेश 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत इलिया सहकारी समिति के प्रांगण में कृभको भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समिति प्रांगण में मां के नाम एक पेड़ के तहत एक पौधारोपण गया। इसके अलावा आम, अमरूद और आंवाला के 40 पौध लगाए जाने हेतु कृभको द्वारा किसानों में वितरित किया गया।

plantation

  कृभको के सेल्स प्रतिनिधि रमेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि वृक्ष ही जीवन के आधार हैं। वृक्ष से जल और जीवन है। धरती पर जितना अधिक वृक्ष रहेंगे जीवन उतना ही सुरक्षित रहेगा। हम धरती को जितना हरा भरा रखेंगे हमारा जीवन भी उतना ही हरा भरा होगा। इसलिए मां के नाम एक पेड़ जिस तरह लगाया जा रहा है उसी तरह हम सभी का दायित्व है अपने अपने हाथों से कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसे संरक्षित करने का हर संभव प्रयास करें।

plantation

  इस अवसर पर सूर्यनारायण चौबे, बाबूलाल यादव रविकांत प्रभु नारायण यादव, विनोद कुमार, पंचू शर्मा, सुधाकर शर्मा आदि किसान उपस्थित रहे। अध्यक्षता श्याम नारायण पांडेय ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*