गिरते पोल को सीधा करने का नहीं है विभाग के पास टाइम, जान के लिए बना हुआ है खतरा

इलिया इलाके के खरौझा गांव का मामला
जेई को भी है खंबे की जानकारी
लगता है किसी अनहोनी के बाद जागेगा विभाग
चंदौली जिले के इलिया क्षेत्र के खरौझा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है। गांव के सिवान में हाईटेंशन बिजली का तार और खम्भा को बांस के सीढ़ी के सहारे रोका गया है। जिस पर 11 हजार वोल्ट बिजली की आपूर्ति हो रही है। यह स्थिति पिछले दो महीने से है।

आपको बता दें कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की इसके बावजूद विभाग खंभे को आज तक खड़ा नहीं कर पाया है। खरौझा गांव के सिवान में खड़ा किया गया हाईटेंशन तार का खंभा पिछले दो महीने से लटका हुआ है। ग्रामीणों ने खंबे में बांस का सीढ़ी लगाकर उसे जमीन पर गिरने से रोक तो दिया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा खंबे को खड़ा किए जाने की दिशा में कोई भी कार्य नहीं कराया गया। गांव के राजेश सिंह, सौरभ आदि का कहना है कि पावर कॉरपोरेशन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

इस संबंध में एसडीओ संतोष कुमार का कहना है कि खेत में खंभा लटकने की सूचना मिली है। उसे दुरुस्त कर कर सुरक्षित आपूर्ति की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*