विद्युत चोरी पर बिजली विभाग का शिकंजा, सात उपभोक्ताओं पर FIR दर्ज

चकिया में चला बिजली विभाग का विशेष चेकिंग अभियान
332 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की गहन जांच
29 उपभोक्ताओं के काटे गये कनेक्शन
चंदौली जिले के चकिया तहसील फीडर के हाटस्पाट के रूप में चयनित सहदुल्लापुर व बुद्ध नगर कालोनी क्षेत्र में विद्युत विभाग ने सोमवार को गहन कांबिंग अभियान चलाया। डिवीजन के समस्त उपखंड अधिकारी, सहायक अभियंता (मीटर), जेएमटी, संविदाकर्मी व मीटर रीडरों ने 332 उपभोक्ताओं की जांच की। सात उपभोक्ताओं के खिलाफ बाईपास विद्युत चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई।

आपको बता दें कि अभियान के तहत 14 टीमों में गठित अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 27 संयोजनों पर अधिक भार का उपयोग पाए जाने पर 42 किलो वाट भार वृद्धि की गई। 12 संयोजनों का विधा परिवर्तन किया गया।
बताते चलें कि 108 उपभोक्ताओं के यहां मीटर आर्मड केबल लगाकर परिसर के बाहर स्थापित किया गया। 17 बकायेदार उपभोक्ताओं से दो लाख दो हजार धनराशि जमा कराई गई। 13 खराब विद्युत मीटर बदले गए। 29 उपभोक्ता जिन पर बकाया धनराशि 17 लाख 13 हजार थी, कनेक्शन विच्छेद किए गए।

इस संबंध में उपखंड अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*