जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आंधी में गिरे बिजली के पोल, 30 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति बंद, गर्मी से बेहाल जनजीवन

चकिया ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र के उतरीत फीडर पर गोल्हिया गांव के पास पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर पेड़ गिरने से बिजली का पोल टूट कर सड़क पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।
 

तेज आंधी से चकिया और शिकारगंज क्षेत्र में मचा बिजली संकट

सिकंदरपुर विधायक के गांव समेत 30 से अधिक गांवों में बिजली गुल

सड़क पर पोल गिरने से यातायात भी हुआ प्रभावित

चंदौली जिले के चकिया में रविवार की शाम मौसम ने फिर करवट बदली। शाम के वक्त तेज हवा चली। आंधी आने के कारण चकिया ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र और जागेश्वरनाथ विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उतरौत फीडर और सिकंदरपुर फीडर पर पेड़ गिरने से छह से अधिक बिजली के पोल टूट गए। इससे इस पर आधारित तीस से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई।

वहीं, रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़त दर्ज की गई है। प्रचंड गर्मी के आगे पंखा व कूलर की हवा बेअसर रही। अधिकतम तापमान में तीन से लेकर छह डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। अधिकतम तापमान 42 के पार भी पहुंच सकता है।

चकिया ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र के उतरीत फीडर पर गोल्हिया गांव के पास पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर पेड़ गिरने से बिजली का पोल टूट कर सड़क पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। इससे आवागमन बाधित हो गया। विद्युत निगम के अवर अभियंता मनोज विश्वकर्मा के निर्देश पर पहुंचे संविदा कर्मियों ने क्षतिग्रस्त पोल के तार को हटाकर रास्ता को चालू करा दिया। वहीं उतरौत्त गांव में पोल टूटने से कई गांव की बिजली बंद हो गई।

जागेश्वरनाथ विद्युत उपकेंद्र से संचालित सिकंदरपुर फीडर पर पटेल चौराहा सिकंदरपुर के पास दो पोल क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के सिकंदरपुर विधायक कैलाश आचार्य का गांव साराडीह, गढ़वा उत्तरी, रामपुर चमरही, गोगहरा, बरौझी, भरेहटा, पुरुषोत्तमपुर, मडईपुर, शेरपुर, विजयपुरवा, बीकापुर, पटेल चौराहा सहित तीस से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति बंद हो गई।

इस संबंध में उपखंड अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि अचानक आंधी आने के कारण उसके चपेट में आने से कई स्थानों पर पीसीसी पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। जिस पर आश्रित गांवों को बिजली सप्लाई देने के लिए कर्मचारियों को मरम्मत करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*