इलिया कस्बा में 2 दिन से जला है 250 केवीए का ट्रांसफार्मर, बदलवा दीजिए विधायकजी

ट्रांसफार्मर जलने से इलिया कस्बा का आधा बस्ती अंधेरे में
विभागीय लापरवाही से कस्बावासी अजीज
तत्काल ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल किए जाने की कर रहे हैं मांग
चंदौली जिला के इलिया कस्बा में लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर दो दिनों से जल गया है। जिससे कस्बा का आधा भाग अंधेरे में तब्दील हो गया है। शाम होते ही बाजार में अंधेरा होने से लोगों के रोजगार चौपट हो रहा है। बावजूद अभी तक नया ट्रांसफार्मर बदलकर नहीं लगाया गया जिससे कस्बा के लोगों में रोष व्याप्त है।

शहाबगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाला इलिया कस्बा बिहार प्रांत की सीमा पर स्थित है। बावजूद यहां बिजली विभाग लापरवाही बराबर देखने को मिलती है। कभी जर्जर तार तो कभी ट्रांसफार्मर का जलने जैसी समस्या यहां बराबर बनी रहती है। बावजूद विभागीय अधिकारी इन समस्याओं का स्थाई निराकरण नहीं कर पा रहे हैं। जिससे कस्बा के लोग अजीज आ चुके हैं।

इस समस्या को लेकर इलाके के जीउत चौरसिया,अरविंद केशरी,अशोक कुमार,पिंटू गुप्ता,मुरारी सेठ,सुरेश मधेशिया,गुड्डू विश्वकर्मा,सुभाष मोदनवाल आदि ने विभागीय उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल किए जाने का मांग किया है।
इस संदर्भ में अवर अभियंता विनोद कुमार बताया कि पुराने ट्रांसफार्मर को सर्विस के लिए भेजा गया है। शुक्रवार तक दूसरा ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*