इलिया के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेयजल का संकट, 15 दिनों से जला है समरसेबल

इलिया के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल
एक पखवारे से जला है समरसेबल
पानी की आपूर्ति हुई ठप
स्वास्थ्य विभाग बेखबर मरीज और स्टाफ हो रहे हलकान
चंदौली जिला के इलिया नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पेयजल की आपूर्ति के लिए लगाया गया समरसेबल पिछले एक पखवारे से जला हुआ है। जिसे स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉप के साथ साथ मरीजों को पीने की पानी के लिए भारी किल्लत उठानी पड रही है।
बताते चलें कि अस्पताल में डॉक्टर सहित स्टाफ तथा आने वाले मरीजों को पानी की आपूर्ति के लिए परिसर में पानी टंकी का निर्माण किया गया है। जिससे पीने के पानी सहित सारा कार्य निपटाया जाता है। इधर पिछले एक पखवारे से पानी टंकी का समरसेबल जला पड़ा हुआ है जिसके कारण अस्पताल परिसर में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। और पीने के पानी के लिए भारी किल्लत हो गई है। अस्पताल परिसर कस्बा से कुछ दूरी पर स्थित होने के कारण मरीज को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद भी एक पखवारा बीत गए लेकिन अभी तक समरसेबल बदलकर आपूर्ति शुरू नहीं की गई।

इस संदर्भ में सीएमओ वाई के राय ने बताया कि पानी टंकी के समरसेबल जलने की जानकारी उन्हें नहीं है यदि ऐसा है तो उसे बदलकर जल्द नया लगवाकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*