इलिया पुलिस द्वारा शराब तस्करी में लिप्त 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, भभुआ जिले के रहने वाले है दोनों तस्कर
इलिया पुलिस द्वारा शराब तस्करी में लिप्त सम्बंधित गैंग लीडर व सहयोगी सहित 02 अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधियो के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
चंदौली जिले के थाना इलिया पुलिस द्वारा शराब तस्करी में लिप्त सम्बंधित गैंग लीडर व सहयोगी सहित 02 अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधियो के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर संगठित अपराध किया जा रहा है, के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । निर्देशों के अनुपालन के क्रम में चलाये जा रहे अभियान में अभियुक्त गैंग लीडर प्रभात पटेल पुत्र प्रेमचन्द्र सिंह निवासी ग्राम मोकरी थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार तथा सदस्य अभियुक्त अमन पटेल पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम मोकरी थाना जनपद कैमूर भभुआ बिहार का एक संगठित शराब तस्करीं का आपराधिक गिरोह जो अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय होना पाया गया जिनके द्वारा अपने तथा अपने गैंग के सदस्यो के साथ मिलकर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक ,भौतिक एवं अन्य दुनियाबी लाभ हेतु वाहन से अवैध शराब का परिवहन इनका मुख्य व्यवसाय है।
उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 03/24 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास का विवरण –
गैंग लीडर - प्रभात पटेल पुत्र प्रेमचन्द्र सिंह निवासी ग्राम मोकरी थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार
1.मु0अ0सं0- 46/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना इलिया जनपद चन्दौली
2. मु.अ.सं. 03/24 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना इलिया जनपद चन्दौली।
सदस्य- अमन पटेल पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम मोकरी थाना जनपद कैमूर भभुआ बिहार
1.मु0अ0सं0- 46/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना इलिया जनपद चन्दौली
2. मु.अ.सं. 03/24 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना इलिया जनपद चन्दौली।
इस दौरान कार्यावाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज, चालक कांस्टेबल अविनाश यादव, कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल सौरभ पटेल सम्म्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*