जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने चार पशु तस्कर पकड़े, कई जानवर भी हुए बरामद

इलिया पुलिस टीम द्वारा 8 राशि गोवंश को बरामद किया गया है इसके साथ ही 4 अभियुक्तोतो को भी गिरफ्तार किया गया है ।इलिया पुलिस टीम को मालदा पुलिया के पास से यह सफलता मिली
 

चंदौली जिले के थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा 8 राशि गोवंश को बरामद किया गया है इसके साथ ही 4 अभियुक्तोतो को भी गिरफ्तार किया गया है ।इलिया पुलिस टीम को मालदा पुलिया के पास से यह सफलता मिली है ।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक इलिया के नेतृत्व में इलिया पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को 02 टाटा मैजिक में क्रूरतापूर्वक लादकर ले जा रहे 8 राशि गोवंश के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय  इलिया पर  मुकदमा अपराध संख्या63/2024  धारा 11 पशु क्रूरता  अधिनियम के तहत पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक इलिया मयहमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गो-तस्करों द्वारा 02 मैजिक पर गोवशों को क्रुरतापूर्वक बांध कर वध हेतु बिहार के रास्ते प० बंगाल भेजने की फिराक में है इस सूचना पर इलिया पुलिस टीम द्वारा दो टीम बनाकर ग्राम मालदा पुलिया के पास वाहन का इन्तजार करने लगे कि कुछ ही समय पश्चात 02 टाटा मैजिक आती हुई दिखायी दी जिसका नम्बर क्रमश: UP70KT4058 व UP73A5953 है मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके  रोकवाया गया तो उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा मैजिक का गेट खोलकर भागने का प्रयास किया जिन्हे मौके पर ही पकड़ लिया गया ।

 

पूछताछ- .  पूछताछ में परमानंद उर्फ नागा चौबे व मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि उपरोक्त गोवंशों को कौशाम्बी पशु मेला से निजी उपयोग हेतु खरीदकर लाया जा रहा था।

एलिय


 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-


1.चन्द्रजीत पटेल पुत्र राम अचल पटेल चकहुसैना उर्फ चोरकरिया बगही खुर्द थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज। 
2.परमानंद उर्फ नागा चौबे पुत्र श्री हीरालाल चौबे ग्राम माल्दह थाना इलिया जनपद चन्दौली।   
3.उमाशंकर मिश्र पुत्र श्री चन्द्रशेखर मिश्र नि0 ग्राम भदुरपुर पोस्ट तेनसाहु आलमाबाद थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी। 
4.मनोज कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 राम प्रसाद पाण्डेय ग्राम माल्दह थाना इलिया जनपद चन्दौली। 

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज सहित उप निरीक्षक संजय तिवारी. हेड कांस्टेबलदिनेश कुमार हेड कांस्टेबलअजय कुमार यादव सम्मलित रहे ।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*