इलिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के वारंटी को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले की थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा 01 वारंण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत वारंटी जारी किया गया था और काफी समय से पुलिस को इस अभियुक्त की तलाश थी।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायलय सत्र न्यायाधीश चन्दौली फौजदारी मुक़दमा नंबर 106/12 सरकार बनाम भोला उर्फ सद्दीक अंसारी धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना इलिया जनपद चंदौली द्वारा जारी NBW वारंटी भोला उर्फ सद्दीक अंसारी पुत्र मुल्तान अंसारी निवासी चन्दा थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार की गिरफ्तारी हेतु उनके घर पर दबिश दी गई तो वारंटी घर पर मौजूद मिला जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम, उप निरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी तथा हेड कांस्टेबल हरिकिशुन प्रजापति सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*