जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने एक पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, मैजिक वाहन सहित चार गोवंश बरामद

चंदौली जिले के थाना इलिया पुलिस द्वारा 4 गोवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए 1अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले के थाना इलिया पुलिस द्वारा 4 गोवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए 1अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब व गोतस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज मय हमराह द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंकुश मालवीय पुत्र अनिल कुमार मालवीय निवासी ग्राम सेमरा थाना शहाबगंज चंदौली को 01 एक टाटा मैजिक UP65FT9268 सहित 4 गोवंशीय पशुओं के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाया गया। 

अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 64/2024  धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक की जा रही है।

 इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज, उप निरीक्षक संजय तिवारी, हेड कांस्टेबल चन्दन गुप्ता, हेड कांस्टेबल अजय कुमार यादव, कांस्टेबल अविनाश यादव सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*