इलिया पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को पकड़ा, बिहार का रहने वाले है अभियुक्त

बिहार में छोटे तस्कर ले जाते हैं पाउच वाली शराब
बार्डर के जिलों से होती है तस्करी
6 लीटर शराब के साथ उत्तम सिंह अरेस्ट
चंदौली जिले की थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा अवैध देशी शराब बरामद किया गया है। इसके साथ ही 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत करना पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक इलिया दयाराम गौतम के कुशल नेतृत्व में थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पतेरी मोड़ के पास ग्राम इलिया से उत्तम कुमार सिंह पुत्र रामाकान्त सिंह कोपकड़ा गया। यह ग्राम नारायणपुर थाना चेनारी जनपद रोहतास, बिहार का रहने वाला है।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के कब्जे से कुल 06 लीटर अवैध देशी शराब (ब्लू लाईम, 30 पाउच प्रत्येक 200 ML) बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 108/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम, उप निरीक्षक भोला सिंह तथा कांस्टेबल आलोक सिंह सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*