जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया इलाके में पुलिस ही करती है गुंडागर्दी और तानाशाही, देख लीजिए चौकी इंचार्ज की गुंडई

बिना पैसे के दरोगा जी और अधिक पनीर मांगने लगे। और अधिक पनीर मांगने पर उसने देने से इनकार कर दिया तो  चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए।
 

इलिया पुलिस चौकी इंचार्ज खाते हैं मुफ्त का पनीर

पनीर न देने पर करते हैं लात-घूसों की बरसात

विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी

चक्का जाम करते ही चौकी इंचार्ज को हटाने का मिला आश्वासन

चंदौली जिला के इलिया कस्बा में खोवा पनीर के व्यवसायी द्वारा चौकी इंचार्ज को पनीर ना देना महंगा पड़ गया। पनीर ना मिलने से बौखलाये चौकी इंचार्ज सूरज सिंह ने शनिवार की शाम व्यवसायी मुकेश यादव को मारते पीटते, घसीटते हुए थाना ले गए। चौकी इंचार्ज की तानाशाही से बौखलाएं व्यापारियों ने लेवा इलिया मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग पर अड़े रहे।

बताया जा रहा है कि लगभग 45 मिनट तक चले चक्का जाम और हंगामे के बाद मौके पर आए थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने व्यापारियों को समझा बुझाकर चौकी इंचार्ज को 24 घंटे के अंदर हटाने का आश्वासन दिया, तब व्यापारियों ने थाना प्रभारी की बात पर भरोसा करके सड़क का चक्का जाम समाप्त करवाने में सफलता पायी।

Eliya Police Beaten

 मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि खोवा पनीर का व्यवसायी मुकेश यादव शाम के वक्त अपनी दुकान पर था। इसी वक्त चौकी इंचार्ज सूरज सिंह दुकान पर पहुंचे और पनीर का मांगने लगे। उस समय मुकेश यादव ने थोड़ा सा  पनीर दरोगा जी को दे दिया। लेकिन बिना पैसे के दरोगा जी और अधिक पनीर मांगने लगे। और अधिक पनीर मांगने पर उसने देने से इनकार कर दिया तो  चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए।

Eliya Police Beaten

पहले को चौकी इंचार्ज सूरज सिंह ने उसे समझाने की धमकी दी, लेकिन थोड़ी देर में उनका माथा ठनक गया तो वह  दुकानदार को दुकान से मारते पीटते, घसीटते हुए गली से रोड पर ले आये और गाड़ी में बैठाकर थाना ले गए। इधर चौकी इंचार्ज सूरज सिंह की गुंडागर्दी और तानाशाही देखकर व्यापारी लाम बंद हो गए और लेवा इलिया मार्ग पर चक्का जाम कर दिया ।

Eliya Police Beaten

पुलिस की गुंडागर्दी और तानाशाही के विरोध में नारे लगाते हुए चौकी इंचार्ज के निलंबित की मांग करने लगे। इसी बीच थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और व्यापारियों को समझा बुझाकर 24 घंटे के अंदर चौकी इंचार्ज को हटाए जाने का आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त कराया। चक्का जाम के दौरान व्यापारी संतोष सिंह, अरविंद केसरी, अशोक केसरी, राकेश शर्मा सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Eliya Police Beaten

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*