अब थाने की पहल से कई जगहों पर लग गए हैं CCTV कैमरे, अब बिहार के बॉर्डर पर अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश

इलिया थाना क्षेत्र में अब अपराधियों तथा तस्करों की नहीं होगी खैर
बॉर्डर क्षेत्र प्रवेश वाले हर जगह पर लगा दिए गए हैं सीसीटीवी कैमरे
पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह से रोकथाम लगाए जाने के लिए आधा दर्जन जगहों को सीसीटीवी कैमरा से लैश किया गया है। ताकि रास्ते से गुजरने वाले किसी भी अपराधियों व गतिविधियों की पहचान की जा सके।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज लगाए जाने का कार्य पूर्ण करा दिया है। इलिया थाना क्षेत्र बिहार की सीमा से सटा हुआ है। जिसके कारण थाना क्षेत्र के रास्ते से पशु तस्करी शराब तस्करी का धंधा आए दिन होता रहता है। और तमाम प्रयास के बाद भी पुलिस इसके रोकथाम में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाती है। वही बिहार की ओर से होने वाले मादक द्रव्यों की तस्करी सहित तमाम आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना पुलिस के लिए चुनौती साबित होती है।

इलाके की पूरी तरह से मॉनिटरिंग करने के बाद पुलिस कप्तान ने चिन्हित स्थलों पर तीसरा नेत्र लगाए जाने का निर्देश दिया है। जिस पर कस्बा के मुख्य चौराहे लक्ष्मी गणेश प्रवेश द्वार को कैमरा से लैस करने के साथ ही बेन चौराहा, समदा पुलिया चौराहा, खखड़ा अंबेडकर प्रतिमा के समीप तथा परवंदापुर गांव के तिराहे पर सीसीटीवी फुटेज कैमरा लगाया गया है। प्रत्येक स्थलों पर दो-दो कैमरा लगाए गए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग थाना द्वारा की जाएगी।
इसके पूर्व यूपी बिहार बॉर्डर के प्रमुख मार्ग मालदह पुल के समीप कैमरा लगाकर अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। लेकिन अन्य जगहों पर कैमरा ना लगाए जाने से तस्कर दूसरे रास्ते से होकर अपने मंशूबे में सफल होते रहे हैं।
थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि बिहार में प्रवेश के प्रमुख रास्तों पर कैमरा लगाए जाने के बाद उसकी पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके बाद भी कोई दुस्साहस करने का प्रयास करता है तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*