जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने गरीबों में बांटा कम्बल, CO चकिया रहे मौजूद

आज सोमवार को हरिशचंद्र सरोज थानाप्रभारी इलिया व कस्बा चौकी प्रभारी इलिया के सौजन्य से आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया ।
 

चंदौली जिले के इलिया कस्बा में पुलिस द्वारा कंबल वितरण किया गया। इस दौरान कंबल पाकर गरीब लोग खुशी से झूम उठे।

बताते चलें कि थाना क्षेत्र इलिया के कस्बा चौकी पर आज सोमवार को हरिशचंद्र सरोज थानाप्रभारी इलिया व कस्बा चौकी प्रभारी इलिया के सौजन्य से आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया । जिसमें इलिया के 45 महिला पुरूष जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया।

distributed kambal

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया ने कहा कि मानव जीवन में सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है अपने आस पास जरूरतमंदों की सदैव सहायता करनी चाहिए।

distributed kambal

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*