जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने की शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, प्रभात व अमन पटेल पर लगा गैंगस्टर एक्ट

अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में स्थानीय पुलिस दोनों आरोपितों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
 

वर्ष 2021 में पकड़े गए थे दोनों आरोपी

इलिया थाना में दर्ज है दोनों का आपराधिक इतिहास

इलिया पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत गैंगलीडर पर कार्रवाई

चंदौली जिला की इलिया पुलिस ने आबकारी अधिनियम के आरोपित गैंग लीडर प्रभात पटेल तथा गैंग सदस्य अमन पटेल को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है। अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है।  

  बताते चलें कि बिहार प्रांत के कैमूर जिला के भभुआ थाना अंतर्गत मोकरी गांव निवासी प्रभात पटेल तथा अमन पटेल के विरुद्ध इलिया थाना में शराब तस्करी के मामले में आबकारी एक्ट की धारा 60/63 के विरुद्ध वर्ष 2021 में मुकदमा पंजीकृत था। अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में स्थानीय पुलिस दोनों आरोपितों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

  प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि गैंग लीडर प्रभात पटेल के संरक्षण में गैंंग सदस्य अमन पटेल उत्तर प्रदेश की सीमा क्षेत्र से अवैध ढंग से शराब ले जाकर बिहार में तस्करी करता था। दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*