जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कहीं लावारिस बाइक मिल रही है तो कहीं चोरी हो रही है ग्लैमर मोटरसाइकिल, आखिर क्या है राज

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बाइक पड़रिया गांव से होते हुए सीहर के तरफ जाते देखा गया और बाइक चलाने वाला मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था। बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ सुराग तक नहीं लग पाया है।
 


इलिया पुलिस क्यों नहीं कर रही है खुलासा

चोरी के मामले पुलिस के हाथ खाली

लावारिस गाड़ियों के मामले में फेल है पुलिस

ग्रामीणों में है दहशत का माहौल


 चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर बाइक चोरी तथा लावारिस बाइक बरामद होने से संबंधित घटना घटित होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

बताते चलें कि खरौझा गांव के सिवान में बुधवार की सुबह पुआल के ढेर में एक लावारिस बाइक पाई गई। तो सोमवार की शाम बिशनपुरवा गांव के समीप सैदूपुर लेहरा मुख्य मार्ग पर बाइक चोरी होने की दिनदहाड़े घटना घटित होने से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।

Lawaris Bike

  खरौझा गांव के सिवान में अस्पताली सिंह के खलिहान में पुवाल का ढेर लगा हुआ है। सुबह के वक्त मजदूर उसे काटने के लिए हटाना शुरू किये तो उसके बीच में एक अपाची बाइक बी 45 6894 पाई गई। सूचना मिलने पर पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले गयी। वहीं सोमवार की शाम साढे चार बजे बिशुनपुरवां गांव निवासी विजय प्रताप सिंह अपनी ग्लैमर बाइक यूपी 67 डब्ल्यू 2356 को गांव के सामने सैदूपुर लेहरा मुख्य मार्ग पर खड़ाकर अपने खेत पर गये हुए थे। कुछ देर बाद वापस आने पर बाइक गायब रही।

Lawaris Bike

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बाइक पड़रिया गांव से होते हुए सीहर के तरफ जाते देखा गया और बाइक चलाने वाला मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था। बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ सुराग तक नहीं लग पाया है।

इसी प्रकार खरौझा गांव में अमोघ सिंह की हवेली के पास 20 दिन पूर्व भी एक एक्टिवा बाइक लावारिस हालत में पाई गई थी। जिसे पुलिस बरामद कर थाने ले गई थी, लेकिन अभी तक मामले का कोई खुलासा नहीं हो पाया। आए दिन बाइक चोरी व लावारिस हालत में बाइक पाये जाने की लगातार घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*