जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया कस्बे के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में अव्यस्थाओं का बोलबाला, देख लीजिए BSA साहब

शहाबगंज विकासखंड का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत इलिया कस्बा है। यहां प्राथमिक शिक्षा के लिए वर्ष 1919 में प्राथमिक विद्यालय की न्यू रखी गई थी।
 

 कायाकल्प योजना के बाद भी नहीं हु्ए बेसिक काम

इलिया प्राथमिक विद्यालय प्रथम के मॉडल शौचालय में लटका रहता है ताला

बच्चे पुराने गंदगी भरे शौचालय में जाने को हो रहे हैं मजबूर

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत इलिया कस्बा के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में अवस्थाओं का बोलबाला है। विद्यालय में मॉडल शौचालय दो माह पहले से बनकर तैयार है, लेकिन आज तक उसे प्रयोग में नहीं लाया गया और उसमें ताला लटका हुआ है। जिससे स्कूल में आने वाले बच्चे गंदगी से भरे पुराने शौचालय में जाने को मजबूर है।

facility proper

बताते चलें कि शहाबगंज विकासखंड का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत इलिया कस्बा है। यहां प्राथमिक शिक्षा के लिए वर्ष 1919 में प्राथमिक विद्यालय की न्यू रखी गई थी। समय के साथ बच्चों की संख्या लगातार बढ़ते रहने पर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय खोलना पड़ा। पुराना भवन जर्जर होने के बाद नए भवन का निर्माण करा दिया गया, लेकिन दोनों विद्यालय आज भी एक ही कैंपस में चल रहे हैं।

प्राथमिक विद्यालय प्रथम में कायाकल्प योजना के तहत पेयजल की शुद्ध व्यवस्था हेतु पानी टंकी और समरसेबल भी लगा दिया गया। लेकिन पीने के लिए पानी के नल की टोटियां जहां लगाई गई है वह स्थल टूट गया है नल के टोटियों का भी अता-पता नहीं है। इसके अलावा मॉडल शौचालय का निर्माण भी कर दिया गया। लेकिन उसे आज तक प्रयोग में नहीं लाया गया। और वह शो पीस बना हुआ है। जिससे बच्चे पुराने गंदगी भरे शौचालय में जाने को मजबूर है। जिसको लेकर सुरेश कुमार, रामधनी ,अजय कुमार, संतोष कुमार, विमलेश कुमार ,अवधेश कुमार ,विजय कुमार आदि अभिभावकों में आक्रोश है।

इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मॉडल शौचालय का प्रयोग न होने की जानकारी उन्हें नहीं है यदि वह बंद है तो जल्द ही उसे चालू कर दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*