गौवंश व शराब तस्करी के रोकथाम पर इलिया प्रभारी निरीक्षक को किया गया सम्मानित

इलिया थाना प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम का सम्मान
अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सम्मान
थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली की होती है सराहना
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के इलिया थाना प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम को गुरुवार को भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार व उनकी टीम ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहां कि प्रभारी निरीक्षक जब से इलिया में आये है तब से गौवंश, शराब तस्करी व अपराध पर प्रभावी नियंत्रण है। जिसके कारण अपराधी थाना क्षेत्र छोड़कर भागने लगे हैं । वही गौवंश में लिप्त लोगों को चुन-चुनकर गुण्डा एक्ट में पाबंद कर जेल भेज रहे हैं। थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्रीयजनों में हर्ष व्याप्त है। कार्यप्रणाली को देखते हुए कोई भी फरियादी बेरोकटोक उनसे मिलकर अपनी समस्या साझा कर निदान प्राप्त कर रहा है।

वही इस दौरान ग्रामीणों के सम्मान से प्रसन्न थाना प्रभारी ने कहां कि बिना जनसहयोग के कोई कार्य भी कार्य नही किया जा सकता। क्षेत्रीय जनों के सहयोग से ही अपराध पर नियंत्रण पाया गया है।
इस दौरान प्रेम गिरि,अनुपम सिंह,प्रमोद कुमार मौर्य, हसमुद्दीन सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*