पोस्टमार्टम के बाद घर पहुँचा तेजबली का शव, हत्यारों को फांसी की मांग पर अड़ी बेटी
चंदौली के इलिया में गोलीबारी के शिकार तेजबली चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव घर पहुँचते ही कोहराम मच गया। मृतक की 15 वर्षीय बेटी ने अंतिम संस्कार से पहले फरार मुख्य आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए अपना आक्रोश जताया है।
पिता की अर्थी के पास बेटी की फांसी की मांग
इलाज के दौरान तेजबली चौहान ने तोड़ा दम
दो आरोपी गिरफ्तार लेकिन मुख्य आरोपी पिंटू अब भी फरार
चार मासूम बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार
चंदौली जनपद के इलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरी खुर्द गांव में रविवार को गोलीबारी का शिकार हुए तेजबली चौहान (पुत्र नखडू चौहान) की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार शाम जैसे ही मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुँचा, पूरे क्षेत्र में मातम और आक्रोश फैल गया।

बेटी का छलका दर्द, हत्यारों को फांसी की मांग
तेजबली चौहान की मौत के बाद उनकी 15 वर्षीय बड़ी बेटी खुशबू का हृदयविदारक रूप सामने आया। अपने पिता के शव के पास बैठकर उसने दहाड़ मारकर रोते हुए प्रशासन से मांग की कि उनके पिता के हत्यारों को तत्काल फांसी दी जाए। खुशबू ने विशेष रूप से गांव के ही फरार आरोपी पिंटू चौहान की गिरफ्तारी न होने पर गहरा रोष व्यक्त किया। बता दें कि तेजबली अपने पीछे चार छोटी बेटियों (खुशबू, सुनैना, अंशिका और अंजली) को छोड़ गए हैं, जिनके भविष्य पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
प्रशासनिक मुस्तैदी और गिरफ्तारी की स्थिति
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। मौके पर एसडीएम चकिया विनय कुमार मिश्रा, सीओ रघुराज और कई थानों की फोर्स मौजूद रही। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों—रवि उर्फ शशिकांत मिश्रा और प्रदीप कुमार गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी पिंटू चौहान अभी भी फरार है।
गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
देर रात करीब 9:30 बजे अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में शव को अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी ले जाया गया। सीओ चकिया ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए भरोसा दिलाया कि फरार आरोपी को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






