जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध अतिक्रमणकारियों पर गरजा बाबा का बुल्डोजर, हटाया गया बंजर भूमि पर पक्के निर्माण वाला अतिक्रमण

चंदौली जिले के शहाबगंज केरायगांव में बंजर भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये पक्का निर्माण पर शनिवार को बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज केरायगांव में बंजर भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये पक्का निर्माण पर शनिवार को बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर किसी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहीं।

गांव के सराफत हुसैन ने बंजर भूमि की .0004 हेक्टेयर पर अवैध रुप से कब्जा कर पीलर पर पक्का निर्माण कर रिहायशी मकान बना लिया था।जिसकी शिकायत गांव निवासी साजिद खान ने उपजिलाधिकारी चकिया के यहां किया था। तत्कालीन उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रशाद ने हल्का लेखपाल के रिपोर्ट पर 22 अक्टूबर को अतिक्रमण करता के विरोध में फैसला सुनाया था। तत्काल अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने का निर्देश दिया था। बावजूद अवैध अतिक्रमणकारी सराफत हुसैन ने कब्जा नहीं हटाया।

 सरकार के आदेश की अवहेलना के मद्देनजर उपजिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर ने पुनः 30 दिसम्बर को कब्जाधारी को आदेश दिया की 5 जनवरी 2024 तक कब्जा हटा लें अन्यथा राजस्व विभाग द्वारा कब्जा हटाने पर सारा खर्च कब्जाधारी से वसूल किया जायेगा। न्यायालय के आदेश पर  राजस्व निरीक्षक गौतम मौर्य शनिवार को बुलडोजर लेकर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर पक्का निर्माण को ध्वस्त करा दिया। वही बुलडोजर चलने से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किये हुए लोगों में दहशत व्याप्त हो गया।

इस दौरान लेखपाल प्रदीप सिंह, दीपक, सुजीत यादव सहित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*