जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षा से ही मानव जीवन में प्रकाश संभव, प्रधानाचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने बताया ऐसे आयोजनों का महत्व

12 नवम्बर को बाल दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित संगोष्ठी में सफल छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं 150 छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित किया जायेगा ।  
 

पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन द्वारा निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कक्षा 6 से लेकर 10 तक के छात्रों ने लिया भाग

12 नवंबर को संगोष्ठी के दौरान छात्रों को दिया जायेगा शील्ड

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में राजकीय हाईस्कूल में शनिवार की सुबह 11 बजे पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन द्वारा भारत के विकास में शिक्षा की भूमिका विषय पर हाई स्कूल व पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया‌। इसमें कक्षा 10 से लेकर कक्षा 6 के छात्रों ने हिस्सा लेकर निबंध लिखा।

इस दौरान राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा से समाज का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षा के बगैर मानव की जिंदगी पशु सामान माना गया है। शिक्षा से ही मानव जीवन में प्रकाश संभव है।शिक्षा से अर्जित ज्ञान मानवीय जीवन को अंधेरे से प्रकाश में लाता है। शिक्षा व पुरस्कार के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होता है। साथ ही वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते है।

Essay Competition

फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने कहा कि साक्षरता का अर्थ महज पढ़ना-लिखना ही नहीं, बल्कि यह सम्मान अवसर और विकास से जुड़ा विषय है। आतंकवाद हो, महिला हिंसा हो, गरीबी हो या अन्य सामाजिक समस्याएं, सभी के मूल में अशिक्षा ही है। एक व्यक्ति का शिक्षित होना उसका स्वयं का विकास है, वहीं एक बालिका शिक्षित होकर पूरे घर को संवार सकती है। जब देश का हर नागरिक साक्षर होगा तभी देश की तरक्की हो सकेगी।

आपको बता दें कि 12 नवम्बर को बाल दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित संगोष्ठी में सफल छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं 150 छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित किया जायेगा ।  

Essay Competition

निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं कक्षा 9 एवं 10 के दर्जनों विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर मुसाखांड़ प्रथम पर कक्षा 6,7 व 8 में  कुल लगभग 50 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। पत्रकार अरुण कुमार ने पूर्वांचल पोस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता होने से क्षेत्र के छात्राओं को आगे बढ़ने का उत्साह उत्पन्न होगा।

इस दौरान शिक्षक संतोष कुमार, अनिल कुमार, धनशेखर यादव, विवेक यादव,पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अमरदीप श्रीराम, चिंटू भारती व सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*