जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने मृत राकेश के परिजनों से की मुलाकात, परिजनों को दी सांत्वना

मृतक के पिता ने 2 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है, जिसके बाद पूरे मामले की पुलिस कई सिरे से जांच कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली कारण की पहचान हो सकेगी।
 

सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर भी रहे मौजूद

मृतक के पिता ने पुलिसिया कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल

हत्या की आशंका बताकर की न्याय की मांग

 पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के नेता रामकिशन यादव तथा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर अभी कुछ दिनों पूर्व लतीफ शाह में मृत पाए गए राकेश यादव के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। वहीं मौके पर मौजूद मृतक के पिता ने पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के सामने रो-रो कर अपना हाल सुनाया तथा पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए न्याय दिलाने की मांग की। 

ex mp ramkishun yadav

आपको बता दें कि मृतक के पिता ने 2 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है, जिसके बाद पूरे मामले की पुलिस कई सिरे से जांच कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली कारण की पहचान हो सकेगी। बता दें कि घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ था जिसका इलाज चल रहा है।

ex mp ramkishun yadav

इस अवसर पर पूर्व सांसद व समाजवादी नेता राम किशुन यादव, सपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, विधानसभा  चकिया अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, सेक्टर प्रभारी विनोद सोनकर, गुड्डू पटेल रोशन सिंह, पूर्व प्रधान हीरालाल यादव, अजय यादव, लोलारक यादव  सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

ex mp ramkishun yadav

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*