जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसान विकास मंच के पूर्व अध्यक्ष जयराम सिंह का निधन श्रद्धाजंलियों का लगा तांता

वहीं भगत सिंह विचार मंच की ओर से सैदूपुर स्थित कैंप कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
 

चंदौली जिला के किसान विकास मंच के पूर्व अध्यक्ष जयराम सिंह का निधन रविवार को नई दिल्ली के वेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गया। घोडसारी गांव निवासी जैराम सिंह को पिछले दिनों निमोनिया से सीने में गंभीर जकड़न जैसी तकलीफ हुई, जिस पर उन्हें नई दिल्ली के वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां वेंटिलेटर पर इलाज के दौरान रविवार की रात उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

ram singh died

 सोमवार को उनका शव घर आते ही क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले के तमाम नामी गिरामी लोगों की भारी भीड़ जुट गई और लोगों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

ram singh died

 वहीं भगत सिंह विचार मंच की ओर से सैदूपुर स्थित कैंप कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय जयराम सिंह मिलनसार प्रवृत्ति के थे आज वह हम लोगों के बीच भले ही नहीं हैं लेकिन उनकी स्मृतियां सदैव यादगार बनकर रहेंगी।

शोकसभा में डॉ मिश्री प्रसाद, श्याम बिहारी सिंह, दीनबंधु, सूर्यनाथ सिंह, महेंद्र सिंह, सुदामा पांडेय, डॉ गीता शुक्ला, विजय यादव, लालजी सिंह, जलालुद्दीन, कन्हैयालाल आदि लोग रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*