जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मातम खेलने के दौरान सीने का कटा नस, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया इलाज

फैयाज भी युवाओं के साथ शामिल होकर ब्लेड लेकर खूनी मातम करने लगा। इसी दौरान ब्लेड की तेज धार से युवक के सीने की नस कट गई।
 

लालपुर गांव में खाला के यहां आया था युवक

ब्लेड से हो गया था जख्मी

चिकित्सकों ने कड़ी मेहनत से बचा ली जान

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के लालपुर गांव बुधवार को ताजिया के जुलूस के दौरान मातम करते समय ब्लेड से युवक के सीने की नस कट गई, जिससे खून का धार बहने लगी। ग्रामीणों ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सक कड़ी मेहनत के बाद कटे नस को बंद युवक की जान बचाई।

Faiyaz injured

बताया जा रहा है कि गाजीपुर जिले के दिलदार नगर से फैयाज 20 वर्ष अपने खाला के यहां लालपुर गांव आया था। मोहर्रम के उपलक्ष्य में निकले ताजिया के जुलूस में युवाओं द्वारा अपने कला कर्तव्य प्रर्दशन कर मातम मनाया जा रहा था। फैयाज भी युवाओं के साथ शामिल होकर ब्लेड लेकर खूनी मातम करने लगा। इसी दौरान ब्लेड की तेज धार से युवक के सीने की नस कट गई।

Faiyaz injured

लोगों ने बताया कि लगातार खून बहता देखकर गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे। जहां डाक्टर संदीप गौतम व वार्ड ब्वाय हरिद्वार ने काफी मेहनत के बाद बह रहे खून को बंद करने में सफलता प्राप्त किया। वहीं युवक की जान बचने से परिजनों में हर्ष व्याप्त हो गया।

Faiyaz injured

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*